T20 WC 2021: Pakistan allege ‘Match Fixing’ after India beat Afghanistan | वनइंडिया हिन्दी

2021-11-05 781

In the T20 World Cup, in the T20 match played between India vs Afghanistan, India registered a brilliant 66-run victory. Batting first, India scored 210 runs for the loss of 2 wickets and restricted Afghanistan to 144 runs. This win was very important for India to stay in the world cup. But now it seems that perhaps the neighboring country Pakistan is not able to digest this victory of India, that is why it is constantly slandering the Indian cricket team and BCCI.

टी20 विश्व कप में भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में भारत ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए 66 रनों की शानदारी जीत दर्ज की थी। भारत ने उस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए और अफ़ग़ानिस्तान को 144 रनों पर रोक दिया। भारत के लिए ये जीत विश्व कप में बने रहने के लिए काफी ज़रूरी थी। मगर अब ऐसा दिखाई दे रहा है की शायद भारत की इस जीत को पड़ोसी देश पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है इसीलिए लगातार भारतीय क्रिकेट टीम और BCCI पर लालछन लगा रहा है।

#T20WorldCup2021 #IndvsAfgWC2021 #PakistanMedia

Free Traffic Exchange